Home बिहार मुजफ्फरपुर बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने की बैठक

बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने की बैठक

0
बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने की बैठक

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने रविवार को बीबीगंज स्थित कार्यालय में बेठक कर कुम्हार समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने सहित माटी कला बोर्ड के गठन की मांग रखी. अध्यक्षता पूर्वी अनुमंडल अध्यक्ष यदुनंदन पंडित ने की. संगठन सचिव शंकर पंडित ने कहा कि बिहार के सभी राजनीतिक पार्टी कुम्हार समाज का वोट लेकर सत्ता पर काबिज हो जाते हैं, मगर कुम्हार समाज का काम नहीं करते हैं. जिससे कुम्हार समाज के लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. पटना के मिलर हाईस्कूल में 25 मई को हुंकार महारैली से हम सभी समाज की ताकत दिखायेंगे. इस मौके पर माटी कला के प्रभारी प्रह्लाद पंडित, रामनाथ पंडित, गणेश पंडित, भरत पंडित, लालू पंडित, विमल पंडित, शिव नारायण पंडित, अजय पंडित, मनोज पंडित, मनोहर पंडित, विनोद पंडित, बचन पंडित, सुधीर पंडित, रमेश पंडित, राजकुमार पंडित, अरूण देव पंडित, सुरेंद्र पंडित मुख्य रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version