महाशिवरात्रि से पहले भोले के भक्तों के लिए खुशखबरी, घर बैठे मिलेगा काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद, बस करना होगा ये काम

डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए समझौते के तहत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद देशभर के लोगों को स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है.

By Anand Shekhar | March 4, 2024 4:11 PM
an image

धनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर. भोलेनाथ के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि से पहले अच्छी खबर है. अब घर बैठे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद मंगा सकते हैं. डाक विभाग स्पीड पोस्ट से बाबा का प्रसाद घर तक पहुंचायेगा. इसके लिए श्रद्धालुओं को अपनी नजदीकी डाकघर तक जाकर 251 रुपये का ई-मनी ऑर्डर करना होगा. ई-मनी ऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग की ओर से तत्काल दिये गये पते पर स्पीड पोस्ट से प्रसाद भेज दिया जाता है.

घर बैठे मिलेगा भोलेनाथ का प्रसाद

यूपी के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य-दिव्य स्वरूप में आने के बाद बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से भक्त उमड़ रहे हैं. महाशिवरात्रि में भी देश भर से शिव भक्तों की इच्छा यहां दर्शन करने और फिर प्रसाद लेकर अपनी को तृप्त करने की होती है. अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि काश घर बैठे ही उन्हें बाबा भोलेनाथ का प्रसाद मिल सके. ऐसे श्रद्धालुओं की इच्छा डाक विभाग पूरी कर रहा है. वे घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट के जरिये श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं. डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होता है, जिसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद देश भर में स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

प्रवर अधीक्षक के नाम करना होगा ई-मनी ऑर्डर

श्रद्धालुओं को अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा. ई-मनी ऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल भक्त के पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाता है. डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किये हैं कि भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिल सके. इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा.

श्री काशी विश्वनाथ के प्रसाद में शामिल वस्तुएं

प्रसाद के पैकेट में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की तस्वीर, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की फोटो वाला सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल हैं. सूखा होने के कारण यह प्रसाद लंबे समय तक उपयोग में बना रहता है.

Also Read: महाशिवरात्रि के दिन बन रहा है शुक्र प्रदोष व्रत का दुर्लभ संयोग, जानें पूजा मुहूर्त और विधि

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version