सावन शुरू होने के पहले प्रसाद की होगी जांच

सावन शुरू होने के पहले प्रसाद की होगी जांच

By Kumar Dipu | July 8, 2025 8:22 PM
an image

मुजफ्फरपुर. सावन के त्योहार से पहले जिला खाद्य आपूर्ति विभाग दुकानों पर छापा मारेगा. इसके लिये जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश जारी किया गया है. कहा गया है कि कांवरियों को शुद्ध प्रसाद मिले. इसके लिये दुकानों में छापेमारी की जाये. इसमें खोआ के बने आइटम पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदामा कुमार ने कहा कि टीम तैयार की जा रही है. गरीबस्थान मंदिर से लेकर कुढनी तक छापेमारी की जायेगी. छापेमारी में सैंपल एकत्रित कर उन्हें जांच के लिये भेजा जायेगा. उधर, पिछले दिनों विभाग द्वारा एकत्रित किए गए सरसों के तेल के 8 में से 3 सैंपल तय मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं. रिपोर्ट के आधार पर अब विभाग ने नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version