Prashant Kishor: “बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाएं… फीस सरकार देगी”, चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

Prashant Kishor: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने औराई के मटिहानी में पेंशन, शिक्षा और रोजगार को लेकर बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर बुजुर्गों को ₹2000 पेंशन और गरीब बच्चों को मुफ्त प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई का मौका मिलेगा. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 15, 2025 12:40 PM
an image

Prashant Kishor: जन सुराज अभियान के तहत बिहार बदलाव यात्रा में मटिहानी पहुंचे प्रशांत किशोर ने आम लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि इस बार वोट देने से पहले अपने बच्चों का चेहरा जरूर देखिए. उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में जो 400 रुपये पेंशन दी जा रही है, वह भीख से ज्यादा कुछ नहीं है. प्रशांत किशोर ने वादा किया कि अगर जन सुराज की सरकार बनती है, तो दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ऊपर के हर महिला और पुरुष को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी.

बच्चों की पढ़ाई की फीस सरकार भरेगी

उन्होंने बिहार के युवाओं के पलायन पर भी चिंता जताई और भरोसा दिलाया कि इस साल छठ के बाद किसी को रोजगार की तलाश में परदेस नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों की हालत नहीं सुधरती, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने की छूट दी जाएगी और उसकी फीस सरकार भरेगी. इससे गरीब तबके के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा पा सकेंगे.

औराई में प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित किया

बीते दिन प्रशांत किशोर मुजफ्फरपुर जिले के औराई ब्लॉक पहुंचे, जहां उन्होंने मटिहानी में सभा को संबोधित किया. आयोजित सभा में बड़ी संख्या में जन सुराज के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें इंद्रभूषण सिंह अशोक, सुदर्शन मिश्रा, विनीता विजय, सकलदेव सहनी, राधारमन उर्फ बबलू सिंह, और मो. अंजार जैसे प्रमुख नाम शामिल थे. इस दौरान लोगों ने प्रशांत किशोर की योजनाओं को सराहा और उनमें बिहार में बदलाव की उम्मीद देखी.

ALSO READ: IPS Kota Kiran: कौन हैं मुजफ्फरपुर के नए सिटी एसपी कोटा किरण कुमार? पहले भी जिले में दे चुके हैं सेवा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version