यूपी- झारखंड समेत छह राज्यों से तस्कर ट्रॉली बैग में तस्करी करके ला रहे प्रीमियम ब्रांड की शराब

Premium brand liquor being smuggled

By CHANDAN | May 6, 2025 8:02 PM
an image

: उत्पाद विभाग व जिला पुलिस दर्जनों खेप कर चुकी है बरामद : चकमा देने के लिए रामदयालु स्टेशन पर ही उतर जा रहे धंधेबाज : पड़ोसी राज्यों से महिला धंधेबाज भी पहुंचा रही शराब की खेप संवाददाता, मुजफ्फरपुर यूपी, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, बंगाल, अरुणाचल प्रदेश समेत दस राज्यों से ट्रॉली बैग में छिपाकर प्रीमियम ब्रांड की शराब तस्करी करके लाया जा रहा है. शराब धंधेबाज शराब ट्रॉली बैग में शराब छिपाकर यात्री बनकर ट्रेन व बस में बैठ जाते हैं. जंक्शन व बस स्टैंड में उतर कर ऑटो व इ- रिक्शा पकड़ कर फरार हो जाते हैं. सबसे अधिक स्टेशन रोड व रामदयालु स्टेशन के बाहर से ट्रॉली बैग में शराब की खेप पकड़ी जा रही है. उत्पाद टीम ट्रेन व बस से ट्रॉली बैग में हो रही शराब तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए विशेष रणनीति तैयार कर रही है. स्टेशन रोड व रामदयालु स्टेशन के पास सादे लिबास में सिपाही की तैनाती होगी. वहीं, काजीमोहम्मदपुर व नगर थाने की पुलिस स्टेशन रोड व रामदयालु स्टेशन के बाहर गश्ती बढ़ा दी है. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रॉली बैग में छिपाकर शराब की तस्करी करने का ट्रेंड बढ़ गया है. शराब धंधेबाज यूपी, झारखंड, बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत दस राज्यों से शराब की छोटी खेप खरीदता है. उसको कपड़ों के बीच में ट्रॉली बैग के अंदर छिपा कर रखता है. फिर, यात्री बनकर ट्रेन व बस में सवार होकर शराब की खेप ला रहा है. अधिकांश माफिया ट्रॉली बैग में प्रीमियम ब्रांड व टेट्रा पैक शराब मंगवा रहा है. यूपी की 20 महिलाएं डिमांड पर ट्रॉली बैग से पहुंचा रही शराब यूपी की 20 महिलाएं स्थानीय शराब माफियाओं के डिमांड पर ट्रॉली बैग में शराब की खेप लेकर आती है. माफिया के बताये ठिकाने पर डिलिवरी देकर रुपये लेकर चली जाती है. कच्ची- पक्की से शराब के साथ पकड़ी गयी यूपी के कुशीनगर की रहने वाली महिला रितु कुमारी ने उत्पाद थानेदार को बताया कि 20 महिलाओं का ग्रुप है. यहां से लोकल धंधेबाज उनको मोबाइल पर ऑर्डर देते हैं. उनके ऑर्डर के आधार पर ट्रॉली बैग में शराब की खेप पैक कर देते हैं. फिर, दो- तीन महिलाओं के ग्रुप में यात्री बनकर ट्रेन व बस से शराब की खेप पहुंचाते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version