वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत की तैयारी शुरू, अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

Preparations begin to welcome Vande Bharat

By LALITANSOO | June 17, 2025 8:32 PM
an image

मुजफ्फरपुर में अतिथियों को किया जाएगा आमंत्रित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 20 जून से पटना से मुजफ्फरपुर होते हुए गोरखपुर तक अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है. इस नयी सेवा से यात्रियों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी, खासकर उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा करने वालों को. ट्रेन के ठहराव स्थलों पर भव्य स्वागत की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, जिसमें मुजफ्फरपुर भी शामिल है. पूर्व मध्य रेल द्वारा प्रत्येक ठहराव स्टेशन पर स्वागत समारोहों के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं. मुजफ्फरपुर में भी इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा. यह अत्याधुनिक ट्रेन कुल 396 किलोमीटर की दूरी लगभग 6 घंटे में तय करेगी, जिसमें 8 ठहराव शामिल हैं. यह दैनिक रूप से संचालित होगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत के साथ आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से पटना और गोरखपुर के बीच कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है, जिससे व्यापार, पर्यटन और सामान्य आवागमन को बढ़ावा मिलेगा. मुजफ्फरपुर सहित सभी ठहराव स्टेशनों पर ट्रेन के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version