लीची को महानगरों में भेजने के लिए वीपी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

Preparations to run VP special train

By LALITANSOO | May 14, 2025 9:42 PM
feature

आज पहली खेप के लिए लगेगी वीपी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर की स्वादिष्ट लीची अब जल्द ही मुंबई के बाजारों में अपनी मिठास घोलेगी. लीची की ढुलाई को सुगम बनाने के लिए रेलवे जल्द ही एक वीपी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है. इस विशेष ट्रेन के शुरू होने से पहले, गुरुवार को पहली खेप पवन एक्सप्रेस के पार्सल वैन के जरिए मुंबई भेजी जाएगी. रेलवे के पूर्व की तैयारियों के अनुसार सदर अस्पताल रोड की ओर से पुराने इंजीनियरिंग सेक्शन एरिया में वीपी तक लीची के लदान के लिए जगह तैयार किया गया. पार्सल वैन में लीची की पहली खेप लोड की जाएगी. डीसीआइ ने बताया कि इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दूसरी ओर एक दो दिनों में दानापुर से वीपी स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. जिसका संचालन यही से होगा. बता दें कि इस बार 2 हजार टन लीची भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इन ट्रेनों से लीची लदान की तैयारी

ट्रेन संख्या- 11062 पवन एक्सप्रेस (जयनगर-मुंबई )

– ट्रेन संख्या 22553 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस)

– ट्रेन संख्या 05585 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version