: सरकार की नगर निकायों को दोहरी चेतावनी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुए समीक्षा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन और चुनाव तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और नगर निकायों को सख्त निर्देश दिये हैं. एक तरफ जहां बरसात और संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए कमर कसने को कहा गया है. वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों को ऐसे किसी भी काम से बचने की नसीहत दी गई है, जो आगामी चुनाव में राजनीतिक मुद्दा बन जाये. आपदा प्रबंधन विभाग लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बरसात और संभावित बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा कर रहा है. इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों ने नगर निकाय के पदाधिकारियों और इंजीनियरों को स्पष्ट चेतावनी दी है. उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे जनहित में अधिक से अधिक कार्य करें, ताकि बिजली, पानी और भोजन जैसी बुनियादी समस्याओं का सामना किसी को न करना पड़े. हालांकि, इस निर्देश के साथ एक महत्वपूर्ण राजनीतिक चेतावनी भी जोड़ी गयी है. अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि कोई भी ऐसा कार्य न करें, जो आगामी चुनाव का मुद्दा बन जाये. सरकार की तरफ से यह स्पष्ट नसीहत दी गई है कि प्रशासनिक अधिकारी और इंजीनियर इस तरह की ””गलती”” से बचें. इसके अतिरिक्त, आगामी चुनाव और शहरी क्षेत्रों में निर्धारित बूथों पर हर तरह की बुनियादी व्यवस्था अभी से ही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से काम करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है