फोटो – दीपक – 6 मुजफ्फरपुर. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक-कर्मचारी महासंघ के लंगट सिंह कॉलेज इकाई संघ का आमसभा सह चुनाव शुक्रवार को हुआ. बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से नयी इकाई के चुनाव का निर्णय लिया गया. साथ ही पूर्व से कार्यरत संघ को भंग कर दिया गया. नवगठित कार्यकारिणी में आनंद कुमार सिंह को अध्यक्ष और सतेंद्र कुमार को सचिव चुना गया. आनंद चक्रपाणि को संरक्षक बनाया गया. गुरु प्रसाद कश्यप और विनोद कुमार उपाध्यक्ष, ऋषि कुमार और नाजिया हसन संयुक्त सचिव, रमण कुमार सिंह कोषाध्यक्ष व रणविजय कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष बने हैं. कार्यकारिणी सदस्य में लालबाबू कुमार पटेल, अमित कुमार, सारिका कुमारी, सुनील दत्त चौधरी, लाल नारायण ठाकुर व फेकन पासवान का नाम शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें