टीकाकरण से छूटे बच्चों की पहचान के बाद जेइ से बचाव संभव

मॉनसून शुरू होते ही जिले में जेइ की बीमारी शुरू हो जाती है. बच्चे ही इस बीमारी से पीड़ित होते हैं.

By Vinay Kumar | May 29, 2025 8:58 PM
an image

विशेष अभियान में 18 हजार बच्चों को ही पड़ा पहला और दूसरा डोज उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉनसून शुरू होते ही जिले में जेइ की बीमारी शुरू हो जाती है. बच्चे ही इस बीमारी से पीड़ित होते हैं. इससे बचाव का एक ही साधन टीकाकरण है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर साल सर्वे कर जेइ टीकाकरण छूटे बच्चों का टीका दिया जाता है. इस बार भी पिछले महीने विशेष अभियान के तहत 18 हजार बच्चाें का टीकाकरण किया गया है. जेइ टीका का पहला डोज 8026 और दूसरा डोज 10 हजार 69 बच्चों को दिया गया. हालांकि काफी बच्चे टीकाकरण से वंचित है. स्वास्थ्य विभाग ऐसे बच्चों की खोज कर रहा है. इस बार जेइ से पीड़ित बच्चों की लाइन लिस्ट में यह जानकारी भी जोड़ी गयी है कि किस-किस बच्चे को टीका दिया गया है. इसका जानकारी सुरक्षित रखी जा रही है. यदि कोई बच्चा जेइ से पीड़ित होता है तो यह पता चल पायेगा कि उस बच्चे को जेइ का टीकाकरण दिया गया था या नहीं, हालांकि जब तक सभी बच्चों का जेइ टीकाकरण नहीं होगा, तब तक जेइ से बच्चों का बचाव नहीं हो सकता. फिलहाल पीएचसी स्तर पर ऐसे बच्चों की पहचान की जा रही है, जिन्हें अब तक जेइ का टीकाकरण नहीं दिया गया था. मॉनसून सीजन से पहले जेइ से छूटे सभी बच्चों का टीकाकरण हो जाये तो जेइ से बचाव संभव है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version