सप्तक्रांति के इंजन में गड़बड़ी, 37 मिनट रुकी रही

सप्तक्रांति के इंजन में गड़बड़ी, 37 मिनट रुकी रही

By LALITANSOO | May 30, 2025 7:43 PM
feature

गर्मी से परेशान यात्री ट्रेन से उतर कर पेड़ों की छांव में गये वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के मझौलिया व सुगौली के बीच आनंद विहार से मुजफ्फरपुर चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) के इंजन में अचानक गड़बड़ी आ गयी. शुक्रवार को फाटक संख्या 83 के समीप ट्रेन 37 मिनट तक रुकी रही. इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री गर्मी से परेशान हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मझौलिया स्टेशन से जैसे ही सप्तक्रांति फाटक संख्या 83 को पार कर रही थी, लगभग 300 मीटर की दूरी पर अचानक रुक गयी. सहायक स्टेशन मास्टर संदीप कुमार ने बताया कि इंजन में तकनीकी गड़बड़ी से 37 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. काफी मशक्कत के बाद टेक्निकल कर्मियों ने गड़बड़ी ठीक की. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ट्रेन रुकने से गर्मी से बेचैन हो गये. रेलखंड के अगल-बगल लगे पेड़-पौधे की छाया में शरण लिये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version