– अधिकांश काम ऑनलाइन पोर्टल से होते, काम समय में हो जाता डाउन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीते करीब एक सप्ताह से नेटवर्क की समस्या के कारण सरकारी विभाग के सर्वर में परेशानी हो रही है. वहीं मोबाइल बैंकिंग एप भी सही से काम नहीं कर रहे हैं. निबंधन विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभाग में किसी काम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है, लेकिन बीते कुछ दिनों से सर्वर की बहुत समस्या सामने आ रही है. कभी पोर्टल की गति बहुत धीमी हो जाती है तो कभी कभी पूरी तरह से काम करना ही बंद कर देता है. इससे लोगों को काम करने में परेशानी होती है. नेटवर्क की गड़बड़ी के कारण स्थिति यह है कि मोबाइल बैंकिंग एप भी सही से काम नहीं कर रहे हैं. एक दो दिन पर सर्वर मेंटेनेंस तो कभी टेक्निकल ईशु का मैसेज मिलता है. इस दौरान अगर आप पेमेंट की कोशिश करते हैं तो इस दौरान आपका पेमेंट फंसता है. बीते कुछ दिनों से दिन के समय में विभिन्न बैंकों के बैंकिंग एप दिन में तीन से पांच घंटे के लिए काम करना बंद कर देते हैं. जब मोबाइल बैंकिंग एप काम करना बंद कर देते हैं तो लोगों की हालत खराब हो जाती है. इन एप के कारण लोग बहुत कम कैश रखते हैं और कई लोग तो पूरी तरह कैशलेश होकर ही चलते हैं. ऐसे में उन्हें कई बार दुकान, पेंट्रोल पंप पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बैंक के अधिकारियों की माने तो नेटवर्क की समस्या के कारण यह स्थिति बनती है जो स्वत ठीक होती है. कई बार इनलोगों को बैंक में भी काम करने में परेशानी होती है.
संबंधित खबर
और खबरें