दीक्षांत समारोह में कम्युनिटी हॉल से निकलेगा प्रोसेसन

दीक्षांत समारोह के दौरान कम्युनिटी हाॅल से प्रोशेसन निकलेगा. रजिस्ट्रार के नेतृत्व में यह प्रोशेसन ऑडिटोरियम तक पहुंचेगा.

By Navendu Shehar Pandey | July 8, 2025 12:53 AM
an image

-25 अगस्त काे विश्वविद्यालय में छह वर्षों के बाद होना है दीक्षांत समारोह

मुजफ्फरपुर.

ड्रेस कोड का निर्धारण

दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियोंं को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. इसके लिए ड्रेस कोड का निर्धारण किया जा रहा है. छात्रों के लिए कुर्ता-पायजामा और छात्राओं के लिए साड़ी ड्रेस कोड होगा. हालांकि, इसका रंग कैसा होगा. इसपर निर्णय होना है. छात्रों के साथ ही अधिकारियों और विभिन्न निकाय के सदस्यों के गेटअप पर भी निर्णय लिया जाना है.विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने बताया कि दीक्षांत समारोह में प्रोशेसन निकालने समेत अन्य गतिविधियों को लेकर तैयारी की जा रही है. ऑडिटोरियम की मरम्मत के साथ ही परिसर की साफ-सफाई करायी जा रही है. समारोह में स्नातक सत्र 2021-24 और पीजी सत्र 2022- 24 के टाॅपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. 2019 में आखिरी बार विवि में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था. एलएस कॉलेज में इस समारोह में राज्यपाल पहुंचे थे. इसकेे बाद कोविड के कारण समारोह टलता रहा. इसबार समारोह को लेकर तैयारी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version