मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से दो संकायाध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है. मानविकी संकाय की डीन प्रो.कनुप्रिया बनीं हैं. वहीं विज्ञान संकाय की डॉ रंजना कुमारी नियुक्त की गयी हैं. प्रो.कनुप्रिया अंग्रेजी की प्राध्यापक हैं और वर्तमान में एमडीडीएम कॉलेज में प्राचार्य हैं. वहीं डाॅ रंजना कुमारी वर्तमान में विश्वविद्यालय के बाॅटनी विभाग में प्राध्यापक हैं. दोनों डीन का का कार्यकाल एक जुलाई से शुरू हाेगा. दो वर्षों का इनका कार्यकाल रहेगा. कुलपति के आदेश पर कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा ने इसकी अधिसूचना जारी की है. 30 जून को निवर्तमान मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो.सतीश कुमार राय का डीन का कार्यकाल समाप्त हाे गया था. साइंस के डीन प्रो.शिवानंद 30 जून को सेवानिवृत्त हो गये. ऐसे में दोनों पदों पर विश्वविद्यालय की ओर से नये डीन की नियुक्ति कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें