प्रोफेसर को दी हत्या की धमकी, केस दर्ज

प्रोफेसर को दी हत्या की धमकी, केस दर्ज

By CHANDAN | July 31, 2025 6:53 PM
an image

साइंस कॉलेज के प्रोफेसर हैं भरत भूषण मोबाइल से नकल करते पकड़ाया था आरोपी संवाददाता, मुजफ्फरपुर महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज के प्रोफेसर भरत भूषण को हत्या की धमकी दी गयी.हमलावर छात्रों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया. प्रोफेसर ने सदर थाने में 29 जुलाई को केस दर्ज कराया है. इसमें छात्र शहबाज हुसैन व अन्य अज्ञात को आरोपित किया है.पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रोफेसर भरत भूषण ने बताया है कि वह मूल रूप से पटना दानापुर दीनापुर मार्ग खगौल के रहने वाले हैं. अभी महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में रसायन विभाग में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत हैं. 29 जुलाई को कॉलेज के मुख्य द्वार के निकट मो शहबाज हुसैन व अन्य छात्रों ने उनको घेर कर गाली-गलौज किया. हमलावर छात्रों ने उनका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया. उनको जान से मारने की धमकी दी. उनके साथ इस तरह की हरकत करने के पीछे कारण यह है कि बीते दिनों आरोपी छात्र को मोबाइल से परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ा था. इसी वजह से आरोपी छात्रों के द्वारा उनको हत्या करने की धमकी दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version