-25 से 27 अप्रैल तक सरकारी विद्यालयों में होंगी खेल स्पर्धाएंMuzaffarpur news सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए मशाल कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के तहत 25 से 27 अप्रैल तक सभी विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी.बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी रवींद्र शंकरन, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ बी राजेन्दर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने संयुक्त तौर पर डीइओ, डीएसओ, प्रधानाध्यापक व अन्य को इस संबंध में आदेश जारी किये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें