Bihar News: बुलेट से लौट रहे थे घर, रास्ते में गोलियों से भूना, मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

Bihar News: मुजफ्फरपुर में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सदर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात से इलाके में दहशत है, जबकि पुलिस जांच में जुटी हुई है.

By Anshuman Parashar | March 19, 2025 9:00 AM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है. जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. यह वारदात सदर थाना क्षेत्र स्थित ठाकुर हाउस के पास देर रात घटी, जहां हमलावरों ने घात लगाकर इस अपराध को अंजाम दिया.

बुलेट से घर लौट रहे थे, रास्ते में घात लगाकर मारी गोली

मृतक की पहचान पताही वार्ड संख्या 3 निवासी रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी (45) के रूप में हुई है. वे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और इलाके में काफी सक्रिय थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात वे यादव नगर गेट से पान खाकर अपनी बुलेट बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान, पहले से घात लगाए अपराधियों ने ठाकुर हाउस के पास उन्हें रोक लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इस घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश हो सकती है, हालांकि हर एंगल से जांच की जा रही है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?

बहुत दिनों से मिल रही थी धमकी

रामकिशोर चौधरी के परिजनों ने इस हत्या को साजिश बताया है. उनका कहना है कि वे काफी दिनों से कुछ लोगों के निशाने पर थे और उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं. परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद, व्यवसायिक दुश्मनी या आपसी रंजिश जैसे एंगल पर जांच की जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version