प्रभात खास
::: बिजली बिल की तरह अब निगम का भी जमा होगा प्रॉपर्टी टैक्स, चालू वित्तीय वर्ष से ही लागू होगी नयी व्यवस्था
::: निजी बैंक के साथ नगर निगम का हुआ समझौता, अगले महीने तहसीलदार को प्रशिक्षित करेगा बैंक
हाइलाइट्स :::
– 56 हजार से अधिक होल्डिंग है मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में.
– 50 करोड़ रुपये से अधिक का सालाना वसूली का है टारगेट.
देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर
रसीद-बही की जगह हाथ में होगा पीओएस
जाने
डिजिटल भुगतान के फायदे
तत्काल पुष्टि और रिकॉर्ड:
आसान रिकॉर्ड रखरखाव:
ऑनलाइन भुगतान से होल्डिंग स्वामी के पास भुगतान का पूरा रिकॉर्ड होगा, जिसे वे किसी भी समय देख सकेंगे. अभी तक, हाथ से लिखी रसीदों के अलावा कोई डेटा उपलब्ध नहीं होता था, और रसीद गुम होने पर भुगतान का कोई रिकॉर्ड नहीं बचता था.सुविधाजनक सूचनाएं:
डिफॉल्टरों की पहचान में आसानी:
इस सिस्टम से नगर निगम को भी फायदा होगा. निगम के पास डिफाल्टरों का पूरा रिकॉर्ड रहेगा, जिससे उन्हें नोटिस जारी करने में परेशानी नहीं होगी. जिन लोगों ने टैक्स जमा नहीं किया होगा, उन्हें उनके मोबाइल पर अलर्ट मैसेज आते रहेंगे.कोट :::
विक्रम विरकर, नगर आयुक्त B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है