Home बिहार मुजफ्फरपुर एनआरआइ किराये के मकान समेत चार घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी, हथियार से लैस थे अपराधी

एनआरआइ किराये के मकान समेत चार घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी, हथियार से लैस थे अपराधी

0
एनआरआइ किराये के मकान समेत चार घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी, हथियार से लैस थे अपराधी

: सदर थाना के साकेतपुरी मोहल्ले की घटना

: 400 डॉलर भी बदमाश चोरी करके ले गये

: गृहस्वामी के विरोध पर दी हत्या की धमकी

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर थाना क्षेत्र के साकेत पूरी मोहल्ले में चोरों ने एनआरआइ जयप्रकाश सिंह के किराये के मकान समेत चार घर से चोरों ने 400 डॉलर समेत 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. घटना रविवार देर रात की है. हथियार से लैस पांच अपराधियों एक- एक करके चार घरों को निशाना बनाया है. गृहस्वामी के विरोध करने पर उनको हत्या करने की धमकी दी है. बताया जाता है कि अपराधी पहले एनआरआइ जय प्रकाश सिंह के घर की खिड़की का ग्रिल तोड़कर कमरा में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. उनके मकान के पीछे केके सिंह के घर को भी निशाना बनाया. एक कमरा का खिड़की तोड़कर कमरे में घुसा. नकदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. केके सिंह अपने परिवार के साथ किसी संबंधी के यहां गये हुए हैं. इस गैंग ने पीके सिंह व नीतीश कुमार के घर को भी निशाना बनाया. लाखों के आभूषण व अन्य सामान की चोरी की गयी है.

एनआरआइ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मूल रूप में बरुराज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बीते चार साल से साकेत पूरी में शैलेश कुमार सिंह के मकान में किराया पर रहते हैं. वर्तमान में वह साउथ अफ्रीका में एक होटल मैनेजर है. घटना के वक्त वह भी घर में ही थे, उनके साथ पत्नी सोनी कुमारी, बड़ी बेटी रितिकंजलि और छोटी बेटी राध्यांशी थी. उन्होंने बताया कि बीती रात वो लोग सोए हुए थे. जिस दौरान अपराधी खिड़की का ग्रिल तोड़कर कमरा में घुस गये. ट्रंक में रखे करीब पांच लाख का गहना और चार सौ डॉलर चोरी कर ली. पड़ोसी के हल्ला करने पर उनकी नींद खुली, जिसके बाद उनको घटना के संबंध में जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थानेदार अस्मित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. चोरों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जानकारी हो कि 2023 में भी छठ पर्व के दौरान इन्हीं घरों में चोरी की वारदात हुई थी. लेकिन, पुलिस प्राथमिकी के आगे कार्रवाई नहीं कर पायी है.

चोर- चोर का हल्ला करने पर अपराधियों ने दी गोली मारने की धमकी

पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि अपराधी जब पी के सिंह के घर में चोरी कर रहा था, उसी दौरान पड़ोसी विजय कुमार की नींद खुली. विजय कुमार ने चोर चोर का हल्ला किया. इसी बीच विजय कुमार की पड़ोसी सुनीता सिंह की नींद खुल गयी. वह घर से बाहर आयी, जिसके बाद अपराधी उन्हें गोली मारने की धमकी देने लगे. लेकिन सुनीता सिंह डरी नहीं और अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़ी, तो बदमाश फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version