रेडबुल, कोको-कोला के डिस्ट्रीब्यूटर हैं अमरभिखनपुर बसंत पैलेस के समीप की घटना
मुजफ्फरपुर
अहियापुर थाना क्षेत्र के पासवान टोली भिखनपुर बसंत पैलेस के समीप मकान में भीषण चोरी हुई. चोर ने रेडबुल, अमूल्य कूल व कोका-कोला के डिस्ट्रीब्यूटर अमर कुमार के फ्लैट से पांच लाख कैश व सात लाख के सोने-चांदी के आभूषणों को चुरा लिया. यह घटना 28 जुलाई की रात 9 से 12 बजे के बीच में हुई.वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. एक चोर रात 12 बजे के करीब मकान में लगे कैमरे में दिखता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है