बिजली कंपनी पर लगाया सरचार्ज, फरदो नहर को ढकने का प्रस्ताव पारित

बिजली कंपनी पर लगाया सरचार्ज, फरदो नहर को ढकने का प्रस्ताव पारित

By Navendu Shehar Pandey | March 29, 2025 10:03 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक में शनिवार को बजट पर चर्चा हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्षदों ने अपनी राय रखी. पार्षद अजय ओझा ने शहर की फरदो नहर को ढकने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि इससे शहर में स्वच्छता और सुरक्षा बढ़ेगी. इसके अलावा, पार्षदों ने बिजली विभाग द्वारा निगम की संपत्तियों के उपयोग के बदले किराया वसूलने की मांग उठायी. 2.5 प्रतिशत इलेक्ट्रिक सरचार्ज को बजट में शामिल किया जाये. सरचार्ज से प्राप्त धन का उपयोग विद्युत सेवाओं में सुधार के लिए किया जाये. इससे 12-15 करोड़ रुपये सलाना इनकम होगा. शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए, पार्षदों ने रात 9 बजे के बाद भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाने और समय सीमा 11 बजे करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि इससे शहर में यातायात का दबाव कम होगा और दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा. महापौर ने पार्षदों की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि इन मुद्दों पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने शहर के विकास के लिए सभी पार्षदों से सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version