वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दस वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की इलाज नहीं होने के कारण मौत के मामले में माले व एपवा के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के बड़बोले दावे करने वाली मोदी-नीतीश की सरकार की चरम लापरवाही के कारण दुष्कर्म पीड़िता छात्रा की बेहतर इलाज न मिलने के कारण मौत हो गयी. . तुर्की थाने में दुष्कर्म का एफआइआर कराने गये पीड़ित के परिजनों को थानाध्यक्ष गाली देकर भगा दे रहे हैं. विरोध मार्च में माले राज्य कमिटी सदस्य शत्रुध्न सहनी, होरिल राय, विमलेश मिश्रा, एपवा जिला सचिव रानी प्रसाद, दीपक कुमार, परशुराम पाठक, शारदा देवी, पिंकी सिंह, साधना तिवारी, चंद्रशेखर पाठक, शाहनवाज हुसैन, मो राशिद, शोभा पांडेय, संजू कुमारी, पुष्पा देवी, सरिता देवी, सरिता कुमारी, सावित्री देवी, शंकर देवी शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें