वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में किया प्रदर्शन

वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में किया प्रदर्शन

By ABHAY KUMAR | April 13, 2025 1:08 AM
feature

प्रतिनिधि, बोचहां

बोचहां न्यू मार्केट में इंसाफ मंच के बैनर तले लोकसभा और राज्यसभा द्वारा पारित वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम-2025 का विरोध किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला और प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिल को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कहा गया कि यह अधिनियम भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है. संशोधन के जरिये सरकार की मंशा मुस्लिम समुदाय को वक्फ की व्यवस्था और संचालन से पूरी तरह बेदखल करने की है. मुख्य वक्ता आरवाइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 सरकार की सांप्रदायिक सोच को दर्शाता है और शरीयत के सिद्धांतों का भी उल्लंघन करता है. हम इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे. भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी और जिला कमेटी सदस्य रामनंदन पासवान ने भी अधिनियम को तत्काल वापस लेने की मांग की़ प्रदर्शन का नेतृत्व मो अबरार अहमद और संचालन राम बालक सहनी ने किया. मौके पर आफताब आलम, असलम रहमानी, अबरार अहमद, नूर आलम, मुकेश पासवान, ब्रज किशोर सहनी, रामनंदन पासवान, राम बालक सहनी, बिंदेश्वर साह, जफीरुल्लाह, वीरेंद्र पासवान, असलम अंसारी, मो सरफराज, मो सादीक, मोहम्मद अहमद,अब्दुल बाकी, दशरथ बौद्ध, मो कलाम, अबू बकर, मो इनाम, मो सफदर अली, मो अंसार आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version