मानक के अनुसार गुणवत्ता अनुरूप ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराये : डीएम

Provide food grains on time: DM

By KUMAR GAURAV | July 15, 2025 9:11 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम एसएफसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी एजीएम, सभी एमओ तथा सभी बीसीओ के साथ समाहरणालय सभागार में की गयी, जिसमें डीएम ने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता, जवाबदेही से सरकारी मानक और गुणवत्ता के अनुरूप निर्धारित खाद्यान्न ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी, अनियमितता पकड़े जाने पर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में भीमसरिया राइस मिल द्वारा अग्रिम सीएमआर की आपूर्ति ससमय नहीं किये जाने की बात सामने आयी. इस पर डीएम एसडीओ पूर्वी , जिला प्रबंधक एसएफसी, डीएसओ तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को मिल का विजिट करने तथा निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये. वहीं एसडीओ पूर्वी को मिल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने तथा सुधार लाने का निर्देश दिया. बावजूद इसके सुधार नहीं होने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. भीमसरिया मिल से कुल 23 समितियां संबद्ध है, जिसमें कुल 839.85 एमटी सीएमआर की आपूर्ति भीमसरिया द्वारा की जानी है. इसकी विस्तारित अवधि 10 जुलाई से 10 अगस्त है किंतु उक्त मिल द्वारा अब तक एक भी लॉट सीएमआर की आपूर्ति नहीं की गई है. मामले में जिला सहकारिता तथा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि 31 जुलाई तक शत प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी एजीएम को निर्देश दिया गया कि माह अगस्त का मीनापुर, पारु, सकरा के खाद्यान्न प्रेषण की गति को तीव्र करते हुए शीघ्र शत प्रतिशत खाद्यान्न का प्रेषण सुनिश्चित करें. ट्रांसपोर्टर द्वारा अगर ससमय खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जाती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करें. माह जुलाई का खाद्यान्न प्रेषण डीलरों तक 100% किया जा चुका है तथा माह अगस्त में अब तक 55% खाद्यान्न का प्रेषण डीलरों तक हुआ है. डीएम ने एक सप्ताह के भीतर खाद्यान्न का 100% प्रेषण सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिये. बैठक में एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी, डीएसओ, जिला सहकारिता पदाधिकारी जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सभी एमओ सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version