BRABU के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों का प्रोविजनल डिजिलॉकर पर होगा अपलोड

मुजफ्फरपुर की भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी द्वारा इस महीने प्रोविजनल और डिग्री अपलोड करने का लक्ष्य किया गया निर्धारित

By Anand Shekhar | June 15, 2024 5:55 AM
an image

BRABU की ओर से जून में एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स के प्रोविजनल को डिजिलॉकर पर अपलोड किया जाएगा. विवि की ओर से प्रोविजनल के साथ ही डिग्री भी अपलोड करने की दिशा में कार्य चल रहा है. 2023 सत्र में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को अब प्रोविजनल या डिग्री के लिए कॉलेजों का चक्कर नहीं लगाना होगा. स्टूडेंट्स को उनके डिजीलॉकर आइडी में प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाएगा. इसके बाद नौकरी या उच्च शिक्षा के लिए आवेदन करने के बाद प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए विवि जाने की जरूरत नहीं होगी. डिजीलॉकर से ही प्रमाणपत्र का सत्यापन हो जाएगा.

प्रदेश के विभिन्न विविों में बीआरएबीयू ने सबसे पहले यह सेवा शुरू की है. पिछले सत्र के विद्यार्थियों का अंकपत्र, प्रोविजनल व डिग्री एक साथ डिजीलॉकर में रखी जाएगी. इसके लिए स्टूडेंट्स का मैट्रिक का अंकपत्र जन्मतिथि के सत्यापन के लिए मांगा जा रहा है.

इस प्रकार कर सकते डाउनलोड

डिजिलॉकर पर विवि की ओर से अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों को विद्यार्थी मोबाइल व कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल में डिजीलॉकर एप इंस्टॉल करना होगा. इसमें आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद इसमें डाक्यूमेंट स्कैन करते ही प्रमाणपत्र दिखने लगेगा. इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर प्रिंट भी किया जा सकता है. इसमें स्टूडेंट्स अपने अन्य प्रमाणपत्र भी रख सकते हैं.

पुरानी डिग्री हार्ड फॉर्मेट में ही मिलेगी

विवि की ओर से कहा गया है कि डिजिलॉकर पर सिर्फ करेंट सत्र की डिग्री अपलोड की जाएगी. डिजिलॉकर पर डिग्री जारी करने के लिए स्टूडेंट्स के आधार कार्ड व अन्य डिटेल्स की जरूरत होती है, लेकिन पूर्व से नामांकित विद्यार्थियों का आधार कार्ड और अन्य बेसिक डिटेल्स उपलब्ध नहीं है. इस कारण उन्हें फिलहाल डिग्री की हार्ड कॉपी ही वितरित की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version