रजवाड़ा भगवान के कई गांवों में बनेगी पक्का सड़क निर्माण, ग्रामीणों में खुशी की लहर

रजवाड़ा भगवान के कई गांवों में बनेगी पक्का सड़क निर्माण, ग्रामीणों में खुशी की लहर

By PRASHANT KUMAR | June 26, 2025 10:47 PM
an image

मुशहरी. प्रखंड के राजवाड़ा भगवान पंचायत के परमुहम्मदपुर, रोशनपुर, चक्सलेम, रजवाड़ा डीह एवं भगवानपुर डढ़िया के निवासियों में सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर खुशी की लहर है. ग्रामीणों के मांग पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्वयं पहल कर पांच गांवों की दस हजार आबादी को मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु आदेश दिया था. अब. 1025.450 लाख रुपये की लागत से निर्मित होनेवाली सड़क की डीपीआर बनकर तैयार है और उसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. उक्त सड़क टेंडर में भेजा जा चुका है. उक्त बातों की जानकारी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग मुजफ्फरपुर पूर्वी 01 रामू प्रसाद ने ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्ता राजगीर कुमार को स्वीकृत कॉपी उपलब्ध करायी है. उसके बाद गुरुवार को देवी स्थान रोशनपुर में ग्रामीणों की बैठक राजगीर कुमार की अध्यक्षता में हुई. ज्ञात हो कि इन पांच गांवों में बाढ़ व बारिश के समय तीन माह तक आवागमन बाधित रहता है. इसके चलते इस गांव में लोग शादी विवाह नहीं करना चाहते हैं. बैठक में ग्रामीण फगुनी सहनी, शिवशंकर सहनी, राजकुमार सहनी, सुनैना देवी,तेतरी देवी,शीला देवी , बुझावन सहनी, कृष्णमोहण सहनी, रामशोभित सहनी , विश्वनाथ सहनी , महावीर सहनी सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version