कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर महिला एंकर का 1. 5 लाख नकदी व ज्वेलरी रखा पर्स उड़ाया

पर्स में डेढ़ लाख रुपये नकदी, सोने की चेन, सोने की तीन अंगूठी, एक डायमंड की अंगूठी, एसबीआइ का एटीएम कार्ड , आधार कार्ड व मेकअप का सामान था

By Anuj Kumar Sharma | March 11, 2025 8:51 PM
an image

मुजफ्फरपुर. इमलीचट्टी स्थित होटल लिच्छवी के समीप कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर बदमाशों ने महिला एंकर गुलफसा खातून का पर्स चोरी कर लिया. पर्स में डेढ़ लाख रुपये नकदी, सोने की चेन, सोने की तीन अंगूठी, एक डायमंड की अंगूठी, एसबीआइ का एटीएम कार्ड , आधार कार्ड व मेकअप का सामान था. घटना के बाबत पीड़िता ने नगर थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. केस के आइओ दारोगा विष्णु पांडेय मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गयी है.

इस बीच तीन लोग ड्राइवर के पास आया और बोला कि आपके कार से मोबिल गिर रहा है. यह सुनकर ड्राइवर गाड़ी से उतरकर बोनट खोलकर देखने लगा. इसी क्रम में कार का पिछला गेट खोलकर बदमाशों ने उनका हैंड पर्स लेकर फरार हो गया. जब वह बिरयानी खरीद कर वापस लौटी तो कार के अंदर से पर्स गायब था. उसको पूरा विश्वास है मोबिल गिरने की बात कहने वाले तीनों लोगों ने उनकी पर्स चोरी की है.

कोढ़ा गिरोह के अपराधियों पर शक

महिला एंकर की कार से पर्स चोरी करने में कोढ़ा गिरोह के शातिरों पर पुलिस को शक है. पूर्व में शहर में इस तरह के दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुका है. दो माह पहले शहर के कलमबाग रोड में स्कूल संचालक की कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर बैग उड़ा लिया था. उसी दिन सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में एक वारदात को अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज तक ही पुलिस की जांच सीमित रह गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version