कुख्यात अपराधी संतोष के भागने पर हवलदार निलंबित, प्रभारी से स्पष्टीकरण

कुख्यात अपराधी संतोष के भागने पर हवलदार निलंबित, प्रभारी से स्पष्टीकरण

By PRASHANT KUMAR | August 4, 2025 12:19 AM
an image

मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर से शनिवार को शातिर अपराधी संतोष के फरार होने के मामले में एसएसपी सुशील कुमार ने सिटी एसपी की रिपोर्ट के आधार पर हवलदार टुनटुन राम को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा कोर्ट हाजत प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एसएसपी ने बताया कि होमगार्ड के चार जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा होमगार्ड के समादेष्टा से की गयी है.वही दारोगा दिनेश कुमार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि दारोगा अवध किशोर राम को आइओ बनाया गया है. संतोष के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी है. बता दें कि शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद दोनों पुलिसकर्मी अपराधी संतोष, सचिन व पंकज को कोर्ट हाजत ला रहे थे. इसी दौरान हथकड़ी सरका कर संतोष फरार हो गया था. वह अहियापुर के शिवराहा वासुदेव का रहने वाला है. उस पर लूट, रंगदारी, हत्या के कई मामले दर्ज हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version