दिघरा रेलवे क्रॉसिंग पर एप्रोच पथ का जल्द होगा निर्माण

railway crossing will be constructed soon

By Prabhat Kumar | June 30, 2025 7:59 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बटलर-दिघरा पथ स्थित दिघरा रेलवे क्रॉसिंग के पास बने पुल के एप्रोच पथ का निर्माण कार्य अब तक पूरा न होने से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिला भू-अर्जन अधिकारी और पथ प्रमंडल संख्या-1 के कार्यपालक अभियंता को विशेष रूप से इस कार्य को प्राथमिकता देने और किए गए कार्यों की जानकारी देने को कहा है. डीएम ने अपने निर्देश में उल्लेख किया है कि एप्रोच पथ के अभाव में वाहनों की आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है और जाम की समस्या भी बनी रहती है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह पथ आवागमन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसलिए वर्षों से बने पुल के एप्रोच पथ का निर्माण अत्यंत आवश्यक है. जिलाधिकारी ने इन समस्याओं के समाधान के लिए पुल के एप्रोच पथ का निर्माण कराने के साथ ही की गई कार्रवाई की विस्तृत सूचना भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस पहल से स्थानीय लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतों से निजात मिलने की उम्मीद है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version