मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बटलर-दिघरा पथ स्थित दिघरा रेलवे क्रॉसिंग के पास बने पुल के एप्रोच पथ का निर्माण कार्य अब तक पूरा न होने से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिला भू-अर्जन अधिकारी और पथ प्रमंडल संख्या-1 के कार्यपालक अभियंता को विशेष रूप से इस कार्य को प्राथमिकता देने और किए गए कार्यों की जानकारी देने को कहा है. डीएम ने अपने निर्देश में उल्लेख किया है कि एप्रोच पथ के अभाव में वाहनों की आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है और जाम की समस्या भी बनी रहती है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह पथ आवागमन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसलिए वर्षों से बने पुल के एप्रोच पथ का निर्माण अत्यंत आवश्यक है. जिलाधिकारी ने इन समस्याओं के समाधान के लिए पुल के एप्रोच पथ का निर्माण कराने के साथ ही की गई कार्रवाई की विस्तृत सूचना भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस पहल से स्थानीय लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतों से निजात मिलने की उम्मीद है.
संबंधित खबर
और खबरें