Railways: ओवर चार्ज का वीडियो बनाना यात्री को पड़ा महंगा, पेंट्रीकार स्टाफ ने बंधक बना मेमोरी कार्ड तोड़ा

Railways: इस मामले में मामले में डीआरएम अहमदाबाद, आरपीएफ भुसवल डिविजन की ओर से संज्ञान लिया गया. वहीं सोनपुर मंडल की ओर से भी मामले में जांच शुरू कर दी गयी है.

By Ashish Jha | March 7, 2025 5:55 AM
an image

Railways: मुजफ्फरपुर. ओवर चार्ज की शिकायत पर अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में पैंट्रीकार के सभी स्टाफ मिल कर यात्री का बंधक बना लिया. यही नहीं यात्री का दानापुर तक का टिकट था, लेकिन यात्री को दानापुर नहीं उतरने दिया, वहीं यात्री को पेंट्रीकार के स्टाफ बरौनी तक ले कर चले गए. इस तरह की घटना की जानकारी देते हुए निखिल कुमार नाम के यात्री ने जीआरपी थाना, आरा के साथ एक्स सोशल हैंडल पर सोनपुर मंडल डीआरएम, रेलमंत्री व मंत्रालय के अधिकारियों को टैग कर शिकायत की है. मामले में डीआरएम अहमदाबाद, आरपीएफ भुसवल डिविजन की ओर से संज्ञान लिया गया. वहीं सोनपुर मंडल की ओर से भी मामले में जांच शुरू कर दी गयी है.

वीडियो बनाने पर मेमोरी कार्ड तोड़ा

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि यात्री मधेपुरा के रहने वाले हैं. 4 मार्च को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सुबह के 10 बजे गाड़ी- 19483 अहमदाबाद-बरौनी से दानापुर के लिए चले. सफर के दौरान लोकल पानी के बोतल व चाय को लेकर अतिरिक्त राशि लिया गया. जब वीडियो बना कर यात्री ने एक्स हैंडल पर अधिकारियों से शिकायत की तो, पेंट्रीकार मैनेजर के साथ स्टाफ पहुंच कर वीडियो डिलीट करने के साथ शिकायत बंद करने का दबाव बनाने लगे. यात्री ने आरोप लगाया कि मैनेजर ने मोबाइल छीन कर मेमाेरी कार्ड को तोड़ दिया. वहीं जबरन खींच कर पेंट्री कार में लेकर चले गए. वहीं पर यात्री के साथ हाथापाइ की गयी.

बरौनी में जीआरपी-आरपीएफ से नहीं मिला सहयोग

यात्री निखिल कुमार ने पेंट्रीकार मैनेजर मनीष सिंह पर आरोप लगाया कि कि सफर के दौरान विवाद आरा जंक्शन से शुरू हुई. दानापुर तक टिकट था, लेकिन वहां उन्हें नहीं उतरने दिया गया. वहीं खींच कर सभी बरौनी ले आए. लेकिन बरौनी जंक्शन पर जीआरपी में आवेदन दिया, लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. वहीं बताया कि आरपीएफ बरौनी से भी कोई सहयोग नहीं मिला. मानसिक रूप से परेशान यात्री ने उचित कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version