Rain Alert: बिहार के 24 जिलों में रविवार को भारी बारिश और ठनका गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही तेज आंधी-तूफान की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश के उत्तर बिहार और दक्षिण पूर्व भाग के जिलों में कुछ जगहों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं चलने की आशंका है. 40-50 किलोमीटर की स्पीड से हवा चल सकती है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिली है. शनिवार को बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. कहीं-कहीं तेज हवा भी देखने को मिली.
संबंधित खबर
और खबरें