दीपक 28 व 29
रफ्तार तेज, आगामी मौसम भी ऐसे ही रहेंगे
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शाम करीब छह बजे हुई झमाझम बारिश ने तो मौसम को पूरी तरह खुशगवार बना दिया. इससे लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बारिश जारी रहने के आसार हैं. यह गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. विभाग द्वारा तीन अगस्त तक के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं. इस दौरान कुछ जगहों पर गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. खुले में काम करने वाले लोगों और किसानों को सावधानी बरतने को कहा गया है.
33 से 35 डिग्री के बीच तापमान
15 किमी प्रति घंटे वाली पुरवा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है