Ram Navami 2025 पर मुजफ्फरपुर में 54 जगहों से निकलेगी जुलूस, DJ और हथियार प्रदर्शन रहेगा बैन

Ram Navami 2025: इस बार रामनवमी में मुजफ्फरपुर के अलग-अलग 54 जगहों से जुलूस निकाली जाएगी. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. जुलूस की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही डीजे और हथियार प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है. पढे़ं पूरी खबर...

By Aniket Kumar | April 4, 2025 3:23 PM
an image

Ram Navami 2025: रामनवमी 6 अप्रैल को पूरे देश में भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इसको लेकर तमाम राज्यों में तरह-तरह के आयोजन किए जाएंगे. बिहार में भी रामनवमी को लेकर जोरो शोरों से तैयारी चल रही है. मुजफ्फरपुर में हर साल की तरह इस साल भी जुलूस निकाले जाएंगे. इसको लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. जिला एसएसपी सुशील कुमार ने जुलूस समितियों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है. इस साल जिले में 54 अलग-अलग जगहों से रामनवमी जुलूस निकाली जाएगी.

बिना लाइसेंस का नहीं निकलेगा जुलूस

जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकल सकेगा. सभी समितियों को निर्धारित रूट का पालन करना होगा. वहीं जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन और डीजे का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जाएगी. शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी.

7000 लोगों पर बीएनएस के तहत कार्रवाई

वहीं, जुलूस के साथ-साथ प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी. धार्मिक उन्माद या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 6 अप्रैल को निकलने वाली जुलूस में भड़काऊ भाषण या गानों पर भी पूरी तरीके से बैन रहेगा. प्रशासन ने पहले ही 7000 लोगों पर बीएनएस की धारा 126 के तहत कार्रवाई की है. इसके अलावा 47 लोगों के खिलाफ सीसीए का मुकदमा चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

ALSO READ: बांध पर बुलाया, जबरन ले गया खेत में… शादी के नाम पर नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म

ALSO READ: CM Nitish Gift: बिहार के इस जिले को एक और बड़ी सौगात! लोगों का सपना पूरा, बनने जा रही सड़क

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version