प्रतिनिधि, मीनापुर
रामपुर हरि थाना क्षेत्र के तराजीवर- रामपुर उत्तरी गांव से पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि ताराजीवर-रामपुर उत्तरी से सूचना के आधार पर एक शराब लदे यूपी नंबर ट्रक को जब्त किया गया. ट्रक पर 4266 लीटर विभिन्न कंपनियों की शराब की बाेतलें थी़ं कार्टन में रॉयल स्टैग, मैक डोवल्स सहित कई ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की गयी. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रक चालक व धंधेबाज भागने में सफल रहा. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जमादार राम अवतार राम के बयान पर चार लोगों को नामजद किया गया है़ इसमें ट्रक चालक, मालिक, शराब के धंधेबाज सहित अन्य शामिल है़ मामले में पुलिस ने दावा किया है कि तस्करों की पहचान कर ली गयी है़ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
शराब धंधेबाज को पुलिस ने दबोचा
मीनापुर : रामपुरहरि पुलिस ने मकसूदपुर के शराब धंधेबाज अजय राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह गांव के ही एक पोखर पर बैठा हुआ था. इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा. यह जानकारी थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है