रंजन ने इंफ्रारेड जनरेशन में हासिल की उपलब्धि

रंजन ने इंफ्रारेड जनरेशन में हासिल की उपलब्धि

By ANKIT | May 11, 2025 7:47 PM
feature

दीपक 16

नाइट विजन गॉगल्स और कैमरों में भी यह होगा प्रभावी

जिले के देवरिया के रहने वाले व बीएचयू में भौतिकी के शोधार्थी रंजन कुमार ने नियर इंफ्रारेड जनरेशन में उपलब्धि हासिल की है. आइआइटी बीएचयू व सीएसआइआर नयी दिल्ली से फंडेड इस शोध में उन्होंने कई अहम जानकारियां प्राप्त की हैं. यह शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल केरामिक्स इंटरनेशनल में पिछले सप्ताह प्रकाशित भी हुआ है. रंजन ने बताया कि कैल्शियम टाइटनेट में रेयर अर्थ थुलियम व इटरबियम की डोपिंग कर नज़दीकी इन्फ्रारेड एमआइआर-I, II व III उत्सर्जन प्राप्त किया है. यह तकनीक चिकित्सा, संचार, रक्षा व कृषि जैसे क्षेत्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी. इसमें एनआइआर क्षेत्र में उच्च क्षमता का रेडिएशन उत्पन्न होता है. जो कई प्रकार के व्यावहारिक अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त है. रात्रि दृष्टि-एनआइआर उत्सर्जन कम रोशनी में भी देखने की क्षमता प्रदान करता है. इसका उपयोग नाइट विजन गॉगल्स और कैमरों में किया जा सकता है.

एनआइआर लाइट में ही दिखेगी

एनआइआर प्रकाश शरीर की ऊतक परतों में गहराई तक प्रवेश करती है. जिससे कैंसर जैसे रोगों की पहचान में सहायता मिल सकती है. ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क में डेटा ट्रांसमिशन के लिए एनआइआर फॉस्फर का प्रयोग किया जाता है. इससे सिग्नल लॉस कम होता है. कुछ हाई-सिक्योरिटी दस्तावेज़ों और मुद्रा में एनआइआर फॉस्फर का उपयोग छुपे हुए सुरक्षा चिह्नों के रूप में किया जाता है. यह केवल एनआइआर लाइट में देखा जा सकता है. एनआइआर स्पेक्ट्रोस्कोपी का प्रयोग फसलों की गुणवत्ता, नमी की मात्रा व खाद्य उत्पादों की जांच में किया जा सकता है.

उपलब्धि पर इन्होंने दी बधाई

रंजन की उपलब्धि पर एलएस कॉलेज के पूर्व रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो नित्यानन्द शर्मा, भौतिकी विभाग के प्रो एसएन चटर्जी, प्रो विनोद राय, एमपीएस साइंस कॉलेज के डॉ संदीप, डॉ रवींद्र, जिला पार्षद आसिफ इकबाल, शुभम, प्रशांत त्रिपाठी, शिपेन्द्र जतराना, कवींद्र किशोर, ईश्वर सिंह, रवि पाठक, डब्लू सिंह अनूप, सुधीर यादव, दीपक सरोहा, वरुण हीरू, वरुण, ओम् प्रकाश मिश्रा, अजीत शर्मा, नवनीत मणि, अभय रंजन चतुर्वेदी, अमरेन्द्र, ऋतिक सिंह, पंकज, सतीश मिश्रा, दिवाशंकर, अभिषेक तिवारी आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version