दुष्कर्म मामला- बच्ची के साथ दुष्कर्म के विरोध में एसयूसीआइ ने निकाला जुलूस

Rape case- SUCI took out a procession

By Vinay Kumar | June 3, 2025 8:25 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग दुष्कर्म और उसकी मौत के विरोध में मंगलवार को एसयूसीआइ ने मंगलवार खुदीराम बोस स्मारक स्थल से समाहरणालय तक एक जुलूस निकाला, जो बाद में धरने में तब्दील हो गया. जुलूस में शामिल लोग इंकलाब जिंदाबाद मासूम छात्रा के दोषी को सजा दो, महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा की गारंटी करो, मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा दो जैसी मांग कर रहे थे. धरना को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य लालबाबू महतो ने इस घटना मानवता को शर्मसार करने वाला बताया. जिला सचिव अर्जुन कुमार ने महिलाओं एवं बच्चियों पर बढ़ते अपराधों के लिए अश्लील सिनेमा, साहित्य, नशाखोरी, अपसंस्कृति और ऐसे जघन्य अपराधों पर सत्ता द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया. धरना को जिला कमेटी सदस्य विपिन ठाकुर, कालिकांत झा, काशीनाथ सहनी, मोहम्मद इदरीस, संजीत मांझी, प्रेम कुमार राम, शिव कुमार, पूर्व विधायक बालेंद्र सिंह, नमिता सिंह, विजय राम, सुनीता देवी, शत्रुधन महतो शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version