: सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की है घटना: शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र की है रहनेवाली : पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को कर रही छापेमारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर चार माह की गर्भवती महिला से झाड़ फूंक के बहाने एक ओझा ने तीन दिनों तक दुष्कर्म किया है. घटना सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़िता शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. दुष्कर्म के बाद पीड़िता की स्थिति बिगड़ गयी. परिवार के सदस्यों ने इसके इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मेडिकल ओपी प्रभारी सरबरी खातून दुष्कर्म पीड़िता के पास जाकर उससे पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली. पीड़िता का फर्द बयान दर्ज करने के साथ ही सिवाईपट्टी थानेदार दारोगा मनमोहन कुमार को पूरे मामले की जानकारी दे दी. पुलिस टीम आरोपी ओझा की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह चार माह की गर्भवती है. इस अवस्था के कारण उसके साथ गर्भावस्था की परेशानियां थी. उसको लगा कि भूत- प्रेत का चक्कर है. उसके ससुर ने कहा कि चलो ओझा से दिखा कर लाते हैं. वह ससुर के साथ सिवाईपट्टी थाना के एक गांव में ओझा के पास पहुंची. ओझा ने ससुर को बसवारी में बैठा दिया और खुद उसे अपने साथ अकेले में ले गया. रूम में उसके साथ दुष्कर्म किया. वह लोक लाज के कारण यह बात किसी को नहीं बताई. ओझा ने उसके ससुर को बताया कि तीन दिनों के बाद फिर लेकर आना. उसके ससुर तीन दिनों तक उसको ओझा के पास ले गए. आरोपी ने तीनों पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी. परेशानी बढ़ने पर उसने परिजनों को ओझा की करतूत बताया. तब परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच लेकर गए. मेडिकल ओपी प्रभारी ने बताया कि महिला ने अपने बयान में सिर्फ ओझा पर तीन दिनों तक घर से बुलाकर झाड़- फूंक के बहाने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का फर्द बयान दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी को सिवाईपट्टी पुलिस छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें