Coronavirus in Bihar : मुजफ्फरपुर के तीन जगहों पर नहीं हुई रैपिड एंटीजेन टेस्ट, लोग भड़के
कोरोना सैंपल की जांच बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैपिड एंटीजन किट से रविवार को दस जगहों शुरूआत होना था. लेकिन शहरी क्षेत्र के अघोरिया बाजार, कन्हौली व बालूघाट में लोगों के विरोध के कारण पीएचसी में जांच शुरू नहीं हो सका.
By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2020 8:25 AM
मुजफ्फरपुर : कोरोना सैंपल की जांच बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैपिड एंटीजन किट से रविवार को दस जगहों शुरूआत होना था. लेकिन शहरी क्षेत्र के अघोरिया बाजार, कन्हौली व बालूघाट में लोगों के विरोध के कारण पीएचसी में जांच शुरू नहीं हो सका.
अघोरिया बाजार स्थित पीएससी में स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया.सूचना पर एसीएमओ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया, लेकिन लोग नहीं माने. स्थानीय लोगों का कहना था कि बड़ी संख्या में पीएचसी के अगल-बगल लोग रहते हैं.
ऐसे में यदि पॉजिटिव मरीजों का जांच शुरू किया गया तो लोग संक्रमित हो जाएंगे. चतुर्भुज स्थान चौक स्थित कन्हौली पीएचसी और बालू घाट स्थित पीएचसी के ऊपर और अगल-बगल में कई परिवार रहते हैं. इन परिवारों के विरोध के कारण इन स्थानों पर रविवार को जांच नहीं शुरू हो सका. वही ब्रह्मपुरा में 10 और सदर अस्पताल में किट से 9 लोग पॉजिटिव मिले है.