चैनपुर बंगरा गांव में मो. अनूठे के घर पुलिस ने की कार्रवाई देसी शराब बनाने के लिए मंगाई गयी थी स्प्रिट की खेप प्रतिनिधि, मनियारी पुलिस ने कच्चा स्प्रिट की बड़ी खेप होने की सूचना पर सोमवार को क्षेत्र के चैनपुर बंगरा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्ची स्प्रिट बरामद की है. पुलिस के आने की भनक लगते ही मुख्य धंधेबाज मोहम्मद अनीश उर्फ अनूठे मौके से फरार हो गये. पुलिस ने लगभग 207 लीटर कच्ची स्प्रिट जब्त की है. थानेदार देवब्रत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को चैनपुर बंगरा निवासी मोहम्मद अनीश उर्फ अनूठे के घर धावा बोला. पुलिस को देखते ही अनूठे भाग निकला. पुलिस ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. तलाशी के दौरान, पुलिस को घर के बाईं ओर एक टंकी के पास प्लास्टिक की बोतलें और गैलन बड़ी संख्या में रखे हुए मिले. जांच करने पर पुलिस ने 35 लीटर के पांच गैलन, 10 लीटर के दो गैलन और दो लीटर की 11 प्लास्टिक की बोतलों में भरी हुई कुल 207 लीटर कच्ची स्प्रिट बरामद की. जब्त की गयी स्प्रिट को थाने लाया गया है. थानेदार ने ने बताया कि यह स्प्रिट देसी शराब बनाने के लिए मंगाई गयी थी. उन्होंने बताया कि मामले में मोहम्मद अनीश उर्फ अनूठे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें