वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थिति मलेरिया कार्यालय में सोमवार को आरडीडीएच डॉ सरिता कुमारी कर्मियों से मिलने पहुंची. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से जाना कि उनके कितने महीनों का वेतन बकाया है. इसके बाद उन्होंने आत्मदाह करने से रोका और जल्द ही वेतन मिलने का आश्वासन दिया. कहा कि उनका वेतन अब समय से मिलेगा. इसके बाद सभी कर्मी अपने कार्यालय में काम पर पर लौटे. बता दें कि स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी को पत्र लिख कर चेतावनी दी थी कि जून माह का वेतन नहीं मिला तो वह आत्मदाह करेंगे. कर्मचारियों ने कहा कि इसकी पूरी जवाबदेही जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी के होंगे. कर्मचारियों ने कहा कि विभाग की ओर से हर माह वेतन नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में वह अपने परिवार को दो वक्त की रोटी नहीं खिला पा रहे हैं. जून माह का वेतन नहीं दिया गया है. वेतन के लिये दर्जनों बार कर्मचारियों ने जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी वेतन नहीं दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें