कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग पहुंचे सभी विभाग के हेड, शिफ्टिंग की तैयारी शुरू

reached the Combined Terminal Building

By LALITANSOO | April 21, 2025 8:09 PM
feature

पंद्रह मई तक शिफ्ट कराने के लिए स्टेशन डायरेक्टर को बनाया गया नोडल पदाधिकारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन एरिया में मालगोदाम चौक स्थित बने कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) में प्लेटफॉर्म नंबर-1 के सभी ऑफिस व आरपीएफ पोस्ट को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गयी है. हाल में हुए डीआरएम के निरीक्षण के बाद सोमवार को सभी विभाग के हेड ने संयुक्त रूप से कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण किया. स्टेशन डायरेक्टर रविशंकर महतो को इसका नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण सूद ने 15 मई तक सभी कार्यालयों को शिफ्ट करने का आदेश दिया है. इस दौरान निर्माण एजेंसी के इंजीनियर को कुछ कमरे को सही करने के लिए सुझाव दिया गया. सभी विभाग के हेड ने अपने कार्यालय की जगह को देखा, नये भवन में विभागों को शिफ्ट करने से पहले और किन चिजों की आवश्यकता होगी, इसको लेकर सभी हेड अपना-अपना रिपोर्ट देंगे. जिसे सोनपुर मंडल भेजा जाएगा. बता दें कि प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर सभी पुराने भवन को तोड़ कर नये मुख्य बिल्डिंग का निर्माण शुरू होना है. जंक्शन पुनर्विकास योजना के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग रेलवे बोर्ड से की जा रही है. योजना की रफ्तार को लेकर हर दिन का रिपोर्ट लिया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सीआइटी संगीत पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version