मीनापुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री न सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि वह 24 घंटे अपने समाज के विकास व उत्थान के लिए तत्पर हैं. ये बातें उन्होंने शनिवार को मीनापुर चौक पर राणा सांगा के शौर्य दिवस पर क्षत्रिय समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहीं. उन्होने समाज के लोगों को सुख-दुख में भागीदारी की गारंटी दी. साथ ही समाज की दशा व दिशा पर प्रकाश डाला. कहा कि आप लोगों को किसी भी एमपी-एमएलए से मिलने की जरूरत नहीं है, बल्कि वह समाज के लिए सदैव उपलब्ध है. वह बेटा बनकर समाज के लोगों को सेवा करने के लिए तैयार है. उन्होंने टॉल फ्री नम्बर अपने समाज के लोगों को दिया. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार जिससे लड़ता है, उससे राजीव प्रताप रूडी अकेले लड़ता है. मैं भाजपा का सिपाही हूं. लेकिन बिहार में क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए वह संघर्ष करने को तैयार है. उनके छोटे से जिले में 37 हजार करोड़ का काम हो रहा है. हमें चार हजार गांवों में जाना है. अब आपके बीच राजीव प्रताप रूडी पहुंच गया है. अब आपको किसी को खोजने की जरूरत नहीं है. सभा की अध्यक्षता प्रेम चन्द्र सिंह ने की. संचालन जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व उप प्रमुख रंजन कुमार सिंह ने किया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष मृत्यंजय शाही, रंजीत कुमार सिंह, पंसस चंदन कुमार, मनोज कुमार, राणा मुकेश सिंह, मणि शंकर शाही, अशोक शाही, शशि शंकर शाही उर्फ नन्हे शाही, उपेन्द्र प्रसाद सिंह मौके पर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें