सोनपुर मंडल के अधिकारियों के अनुसार अब तक की सबसे बड़ी राजस्व वसूली
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर डिवीजन ने जून 2025 में टिकट चेकिंग अभियान में राजस्व को लेकर रिकॉर्ड बनाया है. डिवीजन ने जून महीने में 97,699 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा, जिनसे रिकॉर्ड 6.53 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया. यह सोनपुर डिवीजन के इतिहास में किसी भी महीने में वसूला गया अब तक का सबसे अधिक जुर्माना है. रेलवे के अधिकारियाें के अनुसार यह उपलब्धि डिवीजन द्वारा चलाए गए लाल गाड़ी विशेष चेकिंग अभियान और नियमित मेगा टिकट चेकिंग से संभव हुआ है. इससे सोनपुर मंडल में यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) टिकट बिक्री में भी वृद्धि हुई है. सोनपुर मंडल के डीआरएम ने इस उपलब्धि के लिए वाणिज्यिक अधिकारियों, कर्मचारियों, टीटीइ और आरपीएफ सहित प्रवर्तन टीमों की सराहना की. सीनियर डीसीएम रौशन कुमार खुद इस अभियान का मॉनिटरिंग कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है