मुजफ्फरपुर . नगर थाना के स्टेशन राेड में स्थित एक दवा दुकान में सिपाही परीक्षा भर्ती के अभ्यर्थी का माेबाइल चाेरी हाे गया. अभ्यर्थी मिथिलेश तिवारी यूपी के महाराजगंज निवासी है. उसने बताया कि वह परीक्षा देने मुजफ्फरपुर आया था. जंक्शन पर वह ट्रेन से उतरा था. उसकी तबीयत खराब हाे गयी थी. वह दवा खरीदने दवा दुकान गया इसी दौरान उसकी माेबाइल चाेरी हाे गयी. पीड़ित ने नगर थाना में एफआइआर के लिए आवेदन दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें