फोटो : दीपक
वक्ता बोले, कृषि को रसायनमुक्त करना होगा
एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के रिसर्च डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी सेल ने व्याख्यान कराया. इसका विषय ग्रीन नैनो टेक्नोलॉजी इन प्लांट हेल्थ : फूड सिक्युरिटी एंड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर रखा गया था. मुख्य वक्ता कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी यूएसए के पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च एसोसिएट डॉ विवेक कुमार रहे. कहा कि ग्रीन नैनो-प्रौद्योगिकी आधुनिक कृषि की समस्याओं का स्थायी व पर्यावरण अनुकूल समाधान प्रस्तुत करती है. उन्होंने नैनो उर्वरकों, नैनो-कीटनाशकों व नैनो-सेंसरों के वैज्ञानिक व व्यावहारिक उपयोग पर विस्तार से चर्चा की. बताया कि यह तकनीक पौधों के स्वास्थ्य, मृदा की गुणवत्ता, जल संरक्षण व उत्पादन वृद्धि में अहम भूमिका निभा सकती है. साथ ही कृषि को रसायन मुक्त व टिकाऊ बनाने की दिशा में कारगर हो सकती है.
सवाल-जवाब भी किये गये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है