: ग्रामीण एसपी ने दिया जांच का आदेश : हथौड़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वीडियो संवाददाता, मुजफ्फरपुर मासूम बेटी के साथ में हाथ में देसी कट्टा लेकर रील बनाने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया गया है. वीडियो में उक्त महिला देसी कट्टा के साथ नजर आ रही है. बैकग्राउंड में हिंदी गाना बज रहा है. मामला सामने के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस वीडियो का जांच का आदेश दिया है. उन्होंने संबंधित डीएसपी और थानेदार को निर्देश दिया है कि वीडियो की सत्यता की जांच कर यह पता लगाया जाये कि महिला के पास हथियार कहां से आया और उसका उद्देश्य क्या था. फिलहाल पुलिस की विशेष टीम वीडियो की जांच में जुटी है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उक्त महिला हाथ में कट्टा लेकर लहरा रही है. वही महिला के बगल में एक छोटी बच्ची भी दिखाई दे रही है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला हाथ में देशी कट्टा ली हुई है. वीडियो की जांच की जा रही है. अगर यह वीडियो वास्तविक पाया जाता है और महिला के पास अवैध हथियार है, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला में पहली बार किसी महिला का हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ है. फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से वीडियो की लोकेशन और महिला की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब और किस मकसद से बनाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें