ई-श्रम पोर्टल पर मुजफ्फरपुर जिले का शानदार प्रदर्शन, 1.30 लाख से ज्यादा श्रमिकों का पंजीकरण

Registration of more than 1.30 lakh workers

By Prabhat Kumar | July 22, 2025 9:02 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का सीधा फायदा दिलाने और उन्हें स्वरोजगार के मौके देने के लिए शुरू किए गए ई-श्रम पोर्टल पर मुजफ्फरपुर जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पिछले तीन सालों में जिले से कुल 1 लाख 30 हजार 672 मजदूरों ने इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है, जिससे यह राज्य के सबसे आगे रहने वाले जिलों में से एक बन गया है. सामाजिक सुरक्षा और स्वरोजगार के मौके यह सफलता जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के आपसी तालमेल का नतीजा है, जिन्होंने असंगठित मजदूरों को इस पोर्टल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. ई-श्रम पोर्टल से पंजीकरण कराने वाले मजदूरों को कई अहम सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है, जिनमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना शामिल हैं. यह पहल उनके जीवन को सुरक्षित बनाने के साथ-साथ आर्थिक स्थिरता देकर एक बेहतर भविष्य की राह भी दिखाती है. पोर्टल पर पंजीकरण से असंगठित मजदूरों को स्वरोजगार के कई अवसर भी मिलते हैं. उन्हें पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है और उनका लाभ उठाने में मदद भी मिलती है. यह पहल मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आजीविका को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. दूसरे जिलों के लिए मिसाल बना मुजफ्फरपुर जिले का यह प्रदर्शन दूसरे जिलों के लिए एक मिसाल पेश करता है और यह दिखाता है कि सही दिशा में किए गए प्रयासों से असंगठित क्षेत्र के एक बड़े वर्ग को मुख्यधारा में लाया जा सकता है. भविष्य में और अधिक मजदूरों को इस पोर्टल से जोड़ने और उन्हें मिलने वाले फायदों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version