Mumbai Boat Accident में मुजफ्फरपुर के रेहान की मौत, आज शाम घर पहुंचेगा शव
Mumbai Boat Accident: मुंबई के समुद्र तट के पास बुधवार को यात्रियों से भरी नाव पलट गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. इसमें मुजफ्फरपुर का रेहान भी शामिल है. मृतक का शव आज उसके घर पहुंचेगा. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
By Aniket Kumar | December 19, 2024 1:25 PM
Mumbai Boat Accident: बुधवार को मुंबई में एक बड़ा हादसा हो गया. समुद्र तट के पास यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया, नौसेना की एक नाव दोपहर करीब 3.55 बजे नीलकमल नामक यात्री जहाज से टकरा गई. हादसे में 101 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं 13 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में जान गंवाने वालों में मुजफ्फरपुर का मों रेहान कुरैशी भी शामिल है. रेहान मुजफ्फरपुर के रमना का रहने वाला था. वह शहर के ही एक बड़े कपड़े की दुकान में काम करता था और काम के सिलसिले में ही मुंबई गया था. रेहान के साथ एक और युवक मुंबई गया था. हादसे में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है. मृतक का शव आज शाम गृहजिला पहुंचेगा. इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होगी.
मृतक रेहान के पिता ने क्या कहा? देखें वीडियो
नौसेना के जहाज ने मारी टक्कर
बताया गया कि भारतीय नौसेना का एक जहाज मुंबई हार्बर में इंजन परीक्षण के दौरान इंजन में खराबी के कारण नियंत्रण खो बैठा. बेकाबू होकर नौसेना का जहाज यात्री नौका से टकरा गया. हादसे के बाद नाव पलट गई, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घटना के बाद कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. नाव पलटने के बाद पानी में गिरे लोगों को निकालने के लिए 4 नौसैनिक हेलीकॉप्टर, 11 नौसैनिक शिल्प, एक तटरक्षक नाव और तीन समुद्री पुलिस शिल्प को काम पर लगाया गया.
मुंबई नाव हादसे में बचे लोगों ने सुनाई आपबीती, देखें Video
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक
I am shocked and saddened to learn of the accident involving a passenger ferryboat and an Indian Navy craft boat near Mumbai Harbour. My condolences to the families of those who have lost their lives. I pray for the swift success of the rescue and relief operations and a quick…
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गेटवे ऑफ इंडिया के पास मुंबई नाव हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि “मैं मुंबई हार्बर के पास एक यात्री नौका नौका और एक भारतीय नौसेना शिल्प नौका के बीच हुई दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. मैं बचाव और राहत कार्यों की त्वरित सफलता और जीवित बचे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”
घटना को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे की घोषणा की है. सीएम फडणवीस ने कहा कि जान गंवाने वालों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष की तरफ से 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.