मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण एक विस्तृत प्रक्रिया है जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिहीन और सटीक बनाना है. ऐसे मतदाता जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले गए हैं. उनके पते और संबंधित विवरण को अद्यतन करना है. मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाना है.
डुप्लिकेट वोटर को हटाना
एक ही व्यक्ति के नाम की कई प्रविष्टियों को पहचान कर हटाना, पता और अन्य विवरण में सुधार करना है. मतदाताओं के नाम, पते या अन्य व्यक्तिगत विवरण में हुई त्रुटियों को ठीक करना है. इस पुनरीक्षण अभियान का अंतिम लक्ष्य एक ऐसी मतदाता सूची तैयार करना है जो निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनावों के लिए आधार प्रदान कर सके.
पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां
कार्यक्रम की शुरुआत : 25 जून, 2025 से बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं.
प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन : एक अगस्त, 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
दावों और आपत्तियों का निस्तारण : 25 सितंबर, 2025 तक दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है