Muzaffarpur Newsदो लाख किरायेदार, एक साल में 10 हजार का ही डेटा बना

एक साल पहले तत्कालीन सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित के निर्देश पर अहियापुर से रेंटर वेरिफिकेशन शुरू हुआ था.

By CHANDAN | May 3, 2025 7:52 PM
an image

खास बातें

जहां से शुरू, वहीं अभियान ने तोड़ दिया दम

किराए से रहने वाले बदमाश करते हैं वारदात सदर थाना क्षेत्र में शुरू किया जाना था सत्यापन संवाददाता, मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur

News

दस फीसदी रेंटर का भी सत्यापन नहीं

अपराधियों के लिए मुफीद हैं ये दो मुहल्ले

एनएच से सटे होने से अहियापुर व सदर थाना क्षेत्र में अपराधी किराये पर कमरा लेते हैं. वहां रहकर रेकी करते हैं. फिर वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. पुलिस की पूर्व की जांच में यह बात सामने आयी थी कि इन दोनों मुहल्लों में दस जिले सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, गोपालगंज व कटिहार के कोढ़ा गिरोह के शातिर किराये पर कमरा लेकर शहर में लूट, डकैती, बैंक लूट, रुपये छिनतई, कांट्रैक्ट किलिंग समेत अन्य वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

आसानी से किराये पर दे रहे हैं कमरे

शहर में किराये पर कमरा लेने के लिए किसी भी तरह की पूछताछ मकान मालिक नहीं करते हैं. कोई पढ़ाई के लिए तो कुछ काम करने के नाम पर कमरा ले लेते हैं. प्रूफ के नाम पर एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले लेते हैं. इसके अलावा मकान मालिक कोई और प्रमाण पत्र नहीं मांगते हैं. मकान मालिक की लापरवाही से जिले में बड़ी आपराधिक वारदातें हुई हैं.

इस मामले से समझें, क्यों है सत्यापन जरूरी

प्रॉपर्टी डीलर नवल किशोर सिंह की हत्या करने से पहले अपराधियों ने अहियापुर में किराये पर कमरा लेकर डेढ़ माह तक रेकी की. इसके अलावा मुथूट फाइनेंस से 32 किलो सोना लूट में भी अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र में किराये से रहकर रेकी की थी. कोढ़ा गिरोह के शातिर ने नगर थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में रहकर उत्तर बिहार में आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था.

शहर में नये सिरे से रेंटर वेरिफिकेशन किया जायेगा. इसको लेकर सभी एसडीपीओ व थानेदार की जिम्मेदारी तय की जायेगी. मकान मालिकों को भी रेंटर का थाने से सत्यापन कराना होगा. -विश्वजीत दयाल, सिटी एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version